Name of Post: AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022 आदिम जाति विभाग मुंगेली छत्तीसगढ़ शिक्षक सीधी भर्ती…
कलेक्टर जिला अध्यक्ष स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवास एवं शैक्षणिक संस्थान समिति मुंगेली के अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए अस्थाई रूप में सीबीएसई पैटर्न पर साला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक जीटीजी पद पर मेरिट सूची के आधार पर इंटरव्यू के माध्यम से निम्नानुसार पदों की पूर्ति किया जाना है विवरण निम्नानुसार है
Short
Information:- AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022 आदिम जाति विभाग मुंगेली छत्तीसगढ़ शिक्षक सीधी भर्ती पुनर्ग्रहण के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य प्रचारक AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022 भारती रोजगार समाचार में साझा कर सकते हैं सरकारी नौकरी पाने के लिए सीजी जॉब 2022 पूरे भारत में। स्पेशलिस्ट टेस्ट के लिए ऑपरेशन फॉर्म दिनांक अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2022 तक AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022: आदिम जाति विभाग मुंगेली छत्तीसगढ़ शिक्ष परियोजना अंतर्गत, जिला परियोजना वेबसाइट www.mungeli.gov.in के माध्यम आदिम जाति विभाग मुंगेली छत्तीसगढ़ शिक्ष डाऊनलोड करके ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है। आपको बता दे लेटेस्ट वेकैंसी की विभागीय विज्ञापन निचे दिया गया है।
कलेक्टर जिला अध्यक्ष स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवास एवं शैक्षणिक संस्थान समिति मुंगेली के अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए अस्थाई रूप में सीबीएसई पैटर्न पर साला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक जीटीजी पद पर मेरिट सूची के आधार पर इंटरव्यू के माध्यम से निम्नानुसार पदों की पूर्ति किया जाना है विवरण निम्नानुसार है
इसे भी पढ़े👇👇👇👇👇
AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022: Notification
नौकरी की latest व Result तक सही सही खबर सीधा अपने Phone में प्राप्त कर ने के लिए www.cgsarkarinaukri.com को विजिट करें और व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, टेली ग्राम में जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करें 👇🏻
2👉 फेसबुक ग्रुप
AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022: Important Documents Educational Qualification
▪️5वीं
▪️8वीं
▪️10वीं
▪️12वीं
▪️आधार कार्ड
▪️परिचय पत्र
▪️पासपोर्ट साइज फोटो
▪️पैन कार्ड
▪️मूल निवासी प्रमाण पत्र
▪️जाति प्रमाण पत्र
▪️जाति सत्यापन
▪️जन्म प्रमाण पत्र
समस्त डिग्री/प्रमाण पत्र
शैक्षणिक योग्यता /पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022: Notification पात्रता मापदंड व महत्वपूर्ण तिथि
इसे भी पढ़े👇👇👇👇👇
AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022: Application Fees
इसे भी पढ़े👇👇👇👇👇
CMHO Balodabazar Recruitment 2022: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय बलौदाबाजार में सीधी भर्ती….
निर्देश एवम शर्ते
2 एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूल के अध्यापन के पश्चात बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए संध्याकालीन कक्षाएं भी लेना होगा।
3 प्राचार्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रदत अन्य दायित्वों को भी पूर्ण करना होगा।
4 विद्यार्थियों का साप्ताहिक मासिक रिपोर्ट प्रचार के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
5 कमजोर छात्र कमजोर छात्रों के लिए पृथक पृथक कक्षा लेकर उनके विषय की कमजोरी को दूर करना होगा।
6 चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय स्थित मुख्यालय पर
अनिवार्य रूप से निवास करना होगा।
6 *अतिथि शिक्षकों पौधों के चयन संबंधी निर्देश*
1 मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा
2 यह चयन केवल शैक्षणिक सत्र 2022 23 या बोर्ड परीक्षा समाप्ति तक के लिए होगा ।
3 इस अवधि के पश्चात शिक्षक की आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा संबंधित शिक्षक के शैक्षणिक उपलब्धि कार्य व्यवहार के मूल्यांकन तथा अनुशंसा उपरांत वृद्धि की जा सकेगी।
4 चयनित शिक्षक की सेवाएं किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त की जा सकेगी।
5 किसी भी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति में सर्वप्रथम जिला स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करना होगा।
6 चयनित अभ्यर्थी को कार्य संग्रहण के पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
7 चयनित अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित अवधि में कार्य ग्रहण न करने की स्थिति में अगले आवेदक को अवसर दिया जाएगा।
8 *अतिथि शिक्षकों के लिए चयन का आधार*
अ. शैक्षणिक योग्यता का अंक
1 हायर सेकेंडरी के प्राप्त प्रतिशत का 10%।
2 स्नातक के पश्चात प्रतिशत का 50 % ।
ब. *आने योग्यता का अंक*
9 कार्य अनुभव 1 वर्ष हेतु- 2 अंक 2 वर्ष हेतु- 3 अंक 3 वर्ष से अधिक वर्ष के अनुभव को अधिकतम 5 अंक ( 1 वर्ष से अधिक अनुभव के पश्चात 6 माह से अधिक अनुभव को पूर्ण वर्ष माना जाएगा। छह माह से कम अनुभव के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।)
1 बी. एड. के लिए 6 अंक ।
2 CTET / TET के लिए 05 अंक।
3 PHD के लिए 05 अंक।
4 डेमो क्लास / साक्षात्कार 20 अंक ।
10 *आवदेन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया*
1 आवेदन पत्र वालों के इन इंटरव्यू के साथ संलग्न प्रारूप में ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
2 एक से अधिक पदों पर आवेदन करने की स्थिति में आवेदक को पृथक पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
3 अतिथि शिक्षक कार्य हेतु वाल्किन इंटरव्यू के अनुसार विषयवार आयोजन प्रस्तुत करेंगे।
4 मेरिट सूची के आधार पर चयन प्रक्रिया की कार्यवाही की जावेगी।
5 जिला स्तरीय समिति को अधिकार होगा कि वह विज्ञापन को किसी भी समय निरस्त कर सकता है या रिक्त पदों में से पूरे या आंशिक रूप से प्रति कर सकता है ।
6 जिला स्तरीय समिति को अधिकार होगा कि वह विज्ञापन की प्रक्रिया व शर्तों के आवश्यकता होने पर
7 बिना किसी सूचना के संशोधन या परिवर्तन कर सकता है।
8 प्राप्त आवेदन पत्र में अपूर्ण अस्पष्ट / एवं त्रुटि पूर्ण जानकारी पाए जाने पर आए दिन बिना सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा । एक बार आवेदन कर देने के पश्चात इसमें संशोधन की अनुमति नहीं होगी ।
How to Fill PFRDA Assistant Manager Ofline Form AADIM JAATI VIBHAG MUNGELI CG TEACHER RECRUITMENT 2022:
सबसे पहले प्रचारकों को www.mungeli.gov.in को पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार तकनीशियन, वरिष्ठ तकनीकी सहायक इसकी notification को ध्यान से पढ़े।
और अप्लाई ऑनलाइन पर भी क्लिक करें।
और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण भी भरें।
सभी दस्तावेज प्रिंट और हाथ में अपलोड करें।
और ऑपरेशन के आंकड़े के लिए भी भुगतान करें।
उसके बाद ऑनलाइन ऑपरेशन फॉर्म जमा करें।
इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें, यह भविष्य में आपके काम आएगा।
➠ Latest Job देखने के लिए हमारे वेबसाइट www.cgsarkarinaukri.com पर आज की समस्त सीधी भर्ती देख सकते हैं। और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करें और यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें ।
एक टिप्पणी भेजें