CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022: कार्यालय कलेक्टर अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट(अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक पदों में सीधी भर्ती…..
Name of Post: CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022: कार्यालय कलेक्टर अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट(अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक पदों में सीधी भर्ती…..
Short
Information:- CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022: कार्यालय कलेक्टर अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट(अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक पदों में सीधी भर्ती CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022: शैक्षणिक पदो में सीधी भर्ती के लिए पुनर्ग्रहण के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य प्रचारक District Surajpur भारती रोजगार समाचार में साझा कर सकते हैं बलोदाबाजार सरकारी नौकरी पाने के लिए सीजी जॉब 2022 पूरे भारत में। स्पेशलिस्ट टेस्ट के लिए CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT Bharti रोजगार समाचार में भाग ले सकते है। जिला न्यायालय जॉब नोटिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT Surajpur विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.surajpur.gov.in के माध्यम से जिला सूरजपुर डाऊनलोड करके ऑफलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है। आपको बता दे लेटेस्ट सूरजपुर वेकैंसी की विभागीय विज्ञापन निचे दिया गया
👇👇👇👇👇👇👇👇
छत्तीसगढ़ की न्यूनतम भर्ती के लिए हमारे वेबसाइट www.cgsarkarinaukri.com विज्ञान संबंधित प्रतिदिन विजिट करें ले सरकारी नौकरी से संबंधित विज्ञापन पात्र/अपात्र एवं रिजल्ट चयन सूची की समस्त जानकारी हमारे वेबसाइट पर सबसे पहले प्रकाशित किया जाता हैं, इसलिए हमारे वेबसाइट को प्रतिदिन विजिट करें जिससे आपको प्रतिदिन छत्तीसगढ़ की सरकारी नौकरी से समस्त जानकारी सबसे पहले मिल सके।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर का अर्ध शासकीय पत्र क्रमांक/आर 627 / दिनांक 13.06.2020 व संचालक एस.सी.ई.आर.टी. छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक/ अंग्रेजी माध्यम 2019-20 / दिनांक 3.03.2020 एवं आदेश क्रमांक एफ 23/06 /2022 /20- 03 / 31 / नगर/ नवा रायपुर अटल नगर/ दिनांक 30/ 06 / 2021 के अनुसार जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षण संस्था 2021-22 के लिए संविदा प्रतिनियुक्ति हेतु (विज्ञापन क्रमांक 987 से अंग्रेजी माध्यम नियुक्ति संविदा शिक्षा मंडल 2021 22 दिनांक 23 मार्च 2022) के तहत walk-in-interview दिनांक 03. 06. 2022 को एवं प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन क्रमांक 36 17 सेजेस अंग्रेजी/ माध्यम आयोजित प्रतिनियुक्ति संविदा शिक्षा माध्यम जिला सूरजपुर 2022 दिनांक दिनांक 20.07. 2022 के तहत 2022 एवं 03.09. 2022 को इंटरव्यू आयोजित कर पात्र अभ्यर्थियों का चयन पदस्थापना आदेश जारी किया गया तदुपरांत शेष रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति संविदा भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरकर वाक इन इंटरव्यू के लिए जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर में समस्त दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़े👇👇👇👇👇
CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022:
नौकरी की latest व Result तक सही सही खबर सीधा अपने Phone में प्राप्त कर ने के लिए www.cgsarkarinaukri.com को विजिट करें और व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, टेली ग्राम में जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करें 👇🏻
Cg WCD Sukma Vacancy 2022 Important Documents Educational Qualification
▪️5वीं
▪️8वीं
▪️10वीं
▪️12वीं
▪️आधार कार्ड
▪️परिचय पत्र
▪️पासपोर्ट साइज फोटो
▪️पैन कार्ड
▪️मूल निवासी प्रमाण पत्र
▪️जाति प्रमाण पत्र
▪️जाति सत्यापन
▪️जन्म प्रमाण पत्र
समस्त डिग्री/प्रमाण पत्र
शैक्षणिक योग्यता /पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए ।
CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022: Notification पात्रता मापदंड व महत्वपूर्ण तिथि
Join Whatsapp & Telegram Job Alert Group
👇👇👇👇👇
CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022:
उपरोक्त पदों हेतु नियम व शर्तें
नियम एवं शर्तें
संविदा नियुक्ति पदों पर की गई नियुक्ति पुनः अस्थाई है एवं बिना कारण बताए कभी भी समाप्त की जा सकती है।
भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पद पर प्रतिनियुक्ति अथवा सीधी भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जाएगी
अन्य शिक्षकों की भांति इन संविदा शिक्षकों को भी अन्य आवंटित साले कार्य का मूल्यांकन शालेय गतिविधियां आदि में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिए अतिरिक्त मानदेय पात्रता नहीं होगी।
सेवा समाप्ति के पश्चात कर्मचारी को किसी भी प्रकार की पेंशन भत्ता या अन्य राशि प्रदान नहीं की जावेगी।
अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने का सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। सहायक शिक्षक तथा प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती हेतु सूरजपुर जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 2012 के अनुसार दिनांक 1 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए।
आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल हायर सेकेंडरी तथा मैट्रिकुलेशन अंकसूची मान्य होगा
आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्व प्रमाणित प्रति संलग्न होने चाहिए। वांछित प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित नहीं होने पर आवेदन अमान्य किया जा सकेगा। इसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार
चयन समिति द्वारा नियम एवं शर्तों में परिवर्तन किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया के संबंध में कलेक्टर मानदेय का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
अभ्यर्थी को एक पद के लिए एक ही आयोजन करना होगा जो सभी विज्ञप्ति विद्यालयों हेतु मान्य होगा।
शासकीय अर्ध शासकीय स्वशासी संस्था में नियमित पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को अपने नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।इसे भी पढ़े👇👇👇👇👇
BALRAMPUR RECRUITMENT 2022: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) सीधी भर्ती…
How to Fill PFRDA Assistant Manager Ofline Form CHHATTISGARH SURAJPUR ATMANAND REQUIREMENT 2022:
सबसे पहले, उम्मीदवारों को पर surajpur.gov.in जाना होगा।
तकनीकी सहायक इसकी notification को ध्यान से पढ़े।
और अप्लाई ऑनलाइन पर भी क्लिक करें।
और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण भी भरें।
सभी दस्तावेज प्रिंट और हाथ में अपलोड करें।
और ऑपरेशन के आंकड़े के लिए भी भुगतान करें।
उसके बाद ऑनलाइन ऑपरेशन फॉर्म जमा करें।
इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें, यह भविष्य में आपके काम आएगा।
इसे भी पढ़े👇👇👇👇👇
💯BALRAMPUR RECRUITMENT 2022: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) सीधी भर्ती….
➠ Latest Job देखने के लिए हमारे वेबसाइट www.cgsarkarinaukri.com पर आज की समस्त सीधी भर्ती देख सकते हैं। और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करें और यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें ।
एक टिप्पणी भेजें