Name of Post:- CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 49 पदों में सीधी भर्ती…..
Name of Post:- CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 : Direct recruitment in 49 posts in Chief Medical and Health Office…..
Short
Information:- CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के लिए ऑफलाइन आवेदन छ.ग. गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही बिलासपुर छत्तीसगढ़ अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है, के लिए पुनर्ग्रहण के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य प्रचारक रोजगार समाचार में भाग ले सकते है। जॉब नोटिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि 31 मई 2023 तक CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 जिला अधिकारिक वेबसाइट पर आमंत्रित किये जा रहें हैं |
short
Information:- CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 : OFFLINE APPLICATION FOR THE OFFICE OF THE CHIEF MEDICAL AND HEALTH OFFICER CHHATTISGARH Under Gorela, Pendra, Marwahi Bilaspur Chhattisgarh has been started through advertisement for direct recruitment, has issued notification for recapture. All interested and eligible candidates can participate in Employment News. Last date for job notification 31 May 2023 Till CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 are being invited on the district official website
CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 : के लिए आयु सीमा, योग्यता, सैलरी एवं चयन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी निचे दी गई है और CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT की पूरी जानकारी के लिए यह यहां से पढ़ सकते है।जिला गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही बिलासपुर के लिए सभी उम्मीदवार आखरी तारिक से पहले आवेदन कर देवें।
CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023: Information related to age limit, qualification, salary and selection process is given below and for complete information about CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT, you can read it from here. All candidates should apply for Tribal Development Department District Gorela, Pendra, Marwahi Bilaspur before the last date.
विज्ञापन क्रमांक / एनएचएम / सं.नि./ 2023 / 3455
गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही दिनांक: 16/05/2023 "संविदा भर्ती विज्ञापन"
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्र / एनएचएम / एचआर / एनएस -48 / 328 / नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 04.05.2023 के पत्रानुसार छ०ग० शासन समान्य प्रशासन विभाग विभाग के द्वारा सर्वोच्चन्यालय आरक्षण के संबंध में जारी निर्णय लिया गया है अनुसार राज्य के नियुक्ति एवं चयन किया गया था, पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अनुमति प्रदान की गई थी, सविदा भर्ती के कार्यवाही से तत्काल प्रारम्भ किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत R.O.P.S. आर०ओ०पी० वर्ष 2022-24 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही छ0ग0 के अंतर्गत निम्न रिक्त पदो हेतु इच्छुक / योग्यताधारी पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही (छ0ग0) जिला सहकारी बैंक पेण्ड्रा के नाम से दिनांक 31.05.2023 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से
आमंत्रित किया जाता है. निर्धारित तिथी (31.05.2023) व समय शाम (05:30 बजे) के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जावेगा।
Advertisement No. / NHM / No. / 2023 / 3455
Gorela, Pendra, Marwahi Date: 16/05/2023 "Contract Recruitment Advertisement"
Mission Director National Health Mission's letter No. / NHM / HR / NS-48 / 328 / Nava Raipur Atal Nagar dated 04.05.2023, according to the letter issued by Chhattisgarh Government's General Administration Department, the decision has been taken regarding Supreme Court reservation according to the state Appointment and selection was done, permission was granted to be done according to the pre-determined arrangement It was directed to start the process of contract recruitment immediately, in compliance of which the approved R.O.P.S. According to the approval in the ROP year 2022-24, under the National Health Mission / District Health Committee District- Gaurela Pendra Marwahi Chhattisgarh, application form from interested / qualified eligible candidates for the following vacant posts, Office of the Chief Medical and Health Officer, District- Gaurela - Pendra - Marwahi (Chhattisgarh) in the name of District Cooperative Bank Pendra is invited through Registered Dock / Speed Post on 31.05.2023 by 05:30 PM. Applications received after the prescribed date (31.05.2023) and evening (05:30 pm) will not be accepted under any circumstances.
8. अनुभव संबंधी नियम / शर्ते :-
1. अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होंगे। आवेदित पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी को पद से संबंधित कार्यानुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक, अधिकतम 05 वर्ष के लिए ही प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यानुभव का अंक तभी प्रदान किया जायेगा, जब अनुभव प्रमाण पत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्य करने का स्पष्ट उल्लेख करता हो ।
8. Experience Terms / Conditions :-
1. Experience certificates will be valid only for Government, Semi-Government and Government funded institutions. For the work experience related to the applied post, 02 marks per year will be given and the officer/employee working under the National Health Mission will be given 03 marks per year for the work experience related to the post, for a maximum of 05 years only. Work experience score of National Health Mission will be given only then,
2. ए.एन.एम. / जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ0ग0 के संविदा पदों में भर्ती हेतु मितानीन के रूप में कार्यानुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 04 अंक, अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ०ग० के संविदा ए.एन.एम. पदों के लिए उपरोक्त प्रावधान 31 दिसम्बर 2017 तक ए.एन.एम. पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिए ही लागू होगा। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, रायपुर द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
2. A.N.M. / G.N.M. Mitanin received nursing training will be given 04 marks per year for maximum 05 years for work experience as Mitanin for recruitment to the contractual posts of National Health Mission, Chhattisgarh. National Health Mission, Chhattisgarh's contract A.N.M. The above provision for the posts of ANM till 31 December 2017. Applicable only for the Mitanins who have passed the course. Only experience certificate issued by State Health Resource Center, Raipur will be valid.
3. अभियार्थी के अनुभव प्रमाण पत्र में से किसी भी प्रकार की ओवरराइटिंग / त्रुटीपूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जायेगा हो। 8.4. अनुभव आवेदित पद अनुसार संबंधित क्षेत्र / समान कार्य प्रकृति का होना चाहिये।
3. In case of any kind of overwriting / error in the experience certificate of the candidate, it will be invalid. 8.4. Experience should be of related field / similar work nature according to the post applied for.
9. प्रतिक्षा सूची:-
1. विज्ञापित पदों के लिए प्रतिक्षा सूची भी जारी की जावेगी, जिसकी वैधता सूची प्रकाशन तिथि से न्यूनतम 1 वर्ष या अगली नवीन भर्ती के विज्ञापन जारी होने (जो पहले हो) तक होगी।
7 प्रतिक्षा सूची हेतु कुल विज्ञापित पदों के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 26 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत एवं 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रतिक्षा सूची में रखा जायेगा, ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरे जा सकें।
9. Waiting List:-
1. A waiting list will also be issued for the advertised posts, the validity of which will be for at least one year from the date of publication or till the issue of the next new recruitment advertisement (whichever is earlier).
7 For the waiting list, 200 percent of the total advertised posts up to 25 posts, 150 percent for 26 to 50 posts and 100 percent candidates for more than 50 posts will be kept in the waiting list, so that the vacant posts in future can be filled immediately.
2.प्रतिक्षा सूची में वर्तमान आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की संख्या में वृध्दि करने के लिये चयन समिति सक्षम रहेगा।
10. दस्तोवज सत्यापन :-
1.अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में दिये गये समस्त प्रविष्टियां मूल दस्तावेज अनुसार सही होना चाहिये। अंतिम चयन के पूर्व या पश्चात दस्तावेज जाँच में पाया जाता है कि आवेदन में अंकित जानकारी त्रुटिपूर्ण या अधूरी है, तो उन्हें अंतिम चयन सूची में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, चयन के पूर्व / पश्चात् किसी भी समय किसी भी पक्ष की ओर से जानकारी त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर अभियार्थी का चयन निरस्त किया जा सक्ता है इस संबंध में अंतिम निर्णय नियुक्तिकर्ता का होगा।
10. Document Verification :-
1. All the entries given by the candidates in the application should be correct as per the original documents. Before or after the final selection, it is found in the document check that the information mentioned in the application is wrong or incomplete, then they will not be included in the final selection list, at any time before / after the selection, the information from any side is found to be wrong. The selection of the candidate can be cancelled, the final decision in this regard will be of the recruiter.
2.मूल आवेदन के साथ समस्त वांछित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है तथा भर्ती प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज सत्यापन के समय निम्न अभिलेखो के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है।
2. It is mandatory to attach all the desired documents with the original application and it is mandatory for the candidates to be present with the following documents at the time of document verification during the recruitment process.
आठवीं की अंकसूची।
दसवीं की अंकसूची ।
बारहवीं की अंकसूची ।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची ।
संबधित डिग्री।
संबधित काउंसिल / मण्डल का पंजीयन प्रमाण पत्र । सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र ।
•मूल निवास प्रमाण पत्र ।
•विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
अनुभव प्रमाण पत्र । (यदि हो तो)
वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।
अन्य नियम एवं शर्तें:-
1.संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति आदेश प्राप्त होने के पश्चात् नियुक्ति प्राधिकारी के साथ राशि रू. 50/- के गैर न्यायिक बंध पर अनुबंध निष्पादित किया जाना होगा। अनुबंध के निष्पादन पर होने वाला व्यय चयनित अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जायेगा।
2.नियोक्ता के साथ करार पत्र (संविदा पत्र) निष्पादन करना अनिवार्य होगा।
Other terms and conditions:-
1. After receiving the appointment order by the contract employee, the amount of Rs. The agreement has to be executed on a non-judicial bond of Rs.50/-. The expenditure on the execution of the contract will be borne by the selected candidate.
2. It will be mandatory to execute the agreement letter (contract letter) with the employer.
3.विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर अपात्र की श्रेणी में रखा जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा।
4.दावा आपत्ति आवेदन हेतु दावा आपत्ति मंगाये जाने के समय निर्धारित प्रारूप जारी किया जावेगा। उक्त निर्धारित प्रारूप में ही दावा आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। दावा आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किये जायेगें मूल आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों के आधार पर दावा आपत्ति निराकरण की कार्यवाही की जावेगी। विज्ञापन व भर्ती प्रक्रिया के समय तथ्यात्मक / लिपिकीय / रिक्तियों / टंकन आदि संबंधित त्रुटी सुधार किया जा सकेगा, जिसकी सूचना विधिवत प्रकाशित किया जावेगा।
4. The prescribed format will be issued for the claim objection application at the time of calling the claim objection. You will start claiming in the specified prescribed format only. Claim Objection No application will be accepted after the due date. New document will not be accepted in the claim. Action will be taken to settle the claim objection on the basis of documents along with the original application. And facts related to advertisement/clerical/vacant/typing etc. at the time of recruitment process
5.नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी।भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति को होगा।
5. According to the appointment order, it will be mandatory to be present at the place of posting, in case of not giving your presence at the place of posting and the appointment of the selected candidates will automatically be canceled. Final decision will be taken on any dispute and problem arising during the process of recruitment. The authority will be with the District Level Selection Committee.
6.विज्ञापित पदों की संख्या में किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नहीं किया जावेगा विशेष कारणों से विज्ञापित पद अथवा संपूर्ण विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकारी चयन समिति को होगा। आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों का विवरण आवेदन पत्र में उल्लेख करना अनिवार्य है।
6. The number of posts advertised will not be changed under any circumstances, the selection committee will have the authority to cancel the advertised post or the entire advertisement due to special reasons. It is mandatory to mention the details of all the documents attached with the application form.
7. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवायें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / किसी भी शासकीय / अर्द्ध शासकीय विभाग / शासन द्वारा वित्त पोषित संस्था द्वारा अनुशासनहिनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण से सेवा समाप्त की गई है, उन्हें अपात्र उम्मीदवार की श्रेणी में रखा जावेगा।
7. Such candidates whose services have been terminated by the National Health Mission / any government / semi-government department / organization funded by the government due to indiscipline / financial irregularity / inappropriate behavior, will be kept in the category of ineligible candidates.
8. भर्ती एवं सेवा अवधि के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जारी "मानव संसाधन नीति 2018" एवं मानव संसाधन नीति 2018 के यथासंभव संशोधित नियमों तथा उच्च कार्यालय द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देश आदि मान्य होगें।
8. During the recruitment and service period, the "Human Resource Policy 2018" and Human Resource Policy 2018, issued under the National Health Mission, as amended as possible, and the guidelines issued from time to time by the higher office, etc. will be valid.
CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 :
सबसे पहले, उम्मीदवारों को ऊपर दिए महत्वपूर्ण नोटिस जाना होगा।
तकनीकी सहायक इसकी CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 Notice को ध्यान से देखें और पढ़े।
इसके बाद अभ्यार्थी अप्लाई ऑनलाइन पर भी क्लिक करें।
और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण चीज को भी भरें।
ऑपरेशन के आंकड़े के लिए भी भुगतान करें।
उसके बाद ऑनलाइन ऑपरेशन फॉर्म/सबमिट जमा करें।
इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें, ताकी यह भविष्य में आपके काम आएगा।
CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 :
First of all, candidates have to visitn notice on the above mentioned important link.
Technical Assistant check and read its CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 Notice carefully.
After this, the candidates also click on Apply Online.
And also fill all the necessary and important details.
Pay for operation figures as well.
After that submit/submit the online operation form.
After this take a print out of the operation form, so that it will be useful for you in future.