Type Here to Get Search Results !

CMHO KABIRDHAM RECRUITMENT 2023 : Direct recruitment in many posts in NHM Health Department Officer Health Committee District Kabirdham एनएचएम स्वास्थ्य विभाग अधिकारी स्वास्थ्य समिति जिला कबीरधाम में कई पदों में सीधी भर्ती


 CMHO KABIRDHAM RECRUITMENT 2023 : Direct recruitment in many posts in NHM Health Department Officer Health Committee District Kabirdham  एनएचएम स्वास्थ्य विभाग अधिकारी स्वास्थ्य समिति जिला कबीरधाम में कई पदों में सीधी भर्ती 



मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्र. / NHM / HR / NS-48 / 328 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 04.05.2023 के पत्रानुसार छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आरक्षण के संबंध में जारी निर्णय अनुसार राज्य को नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान की गई है। जिसके परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर.ओ. पी. वर्ष 2022-24 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा जिला कबीरधाम छ.ग. के अंतर्गत निम्न रिक्त पद हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम छ.ग. के नाम से दिनांक 02.06.2023 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जा सकता है। 




नियम एवं शर्ते :-


1.1 यह नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।


1.2 विज्ञापित पद हेतु केवल छ.ग. के मूल निवासी पात्र होंगे।


1.3 छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र ना होने की स्थिति में अभ्यार्थी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा तथा ऐसे अभ्यार्थियों को अनारक्षित श्रेणी में रखा जायेगा।


1.4 उपरोक्त पदो पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल / संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न करें। 1.5 विज्ञापित पदों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप व उक्त पदों की भर्ती के संबंध में सामान्य शर्ते व दिशानिर्देश जिले की वेबसाइट http://kawardha.gov.in में देखी व डाउनलोड की जा सकेगी।


1.6 आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं किन्तु पृथक-पृथक आवदेन पत्र भरना होगा एवं अलग-अलग लिफाफों में आवेदित पदनाम सहित प्रस्तुत किया जाना होगा। एक लिफाफा में 2 या अधिक आवेदन पाये जाने पर 1 को ही मान्य किया जावेगा, जिसके लिये अभ्यार्थी द्वारा किया कोई दावा मान्य नहीं होगा।


1.7 संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। (अ.जा. तथा अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट होगी) । आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनांक 01 जनवरी 2023 से की जावेगी ।


1.8 सभी पद पूर्णतः संविदा है, जो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के अधीन है तथा संविदा भर्ती के संदर्भ में आरक्षण व अन्य नियम-शर्तें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के यथासंभव संशोधित नियमों के सभी नियम व शर्तों के अनुसार लागू होंगे।


1.9 संविदा मानदेय:- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा।

1.10 निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रो की जांच / स्कूटनी कर पात्र अभ्यार्थियों की वरीयता कम सूची बनाई जायेगी एवं निम्नानुसार पदो की संख्या के आधार पर अभ्यार्थियों का लिखित / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार लिया जावेगा: 





1.11 साक्षात्कार / कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / मेरिट प्रक्रिया-

1. पात्र अभ्यार्थियों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं लिखित / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जावेगा।

पद क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 08 एवं 14, 15, 16, 17, 18 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 65 प्रतिशत योग लिया जायेगा। साक्षात्कार / कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा हेतु 20 अंक / प्रतिशत अथवा अनुभव हेतु 10/15 (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये एन.एच.एम. मे कार्यरत अभ्यार्थियो को अधिकतम 15 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक) अन्य अभ्यार्थी हेतु अधिकतम 10 अंक ( प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक ) होना चाहिए।


1.12 पद क्रमांक 9, 10, 11, 12 एवं 13 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 60 प्रतिशत योग में लिया जायेगा। साक्षात्कार / कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा हेतु 20 अंक / प्रतिशत तथा अनुभव हेतु 10/15 (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये एन. एच. एम. मे कार्यरत अभ्यार्थियो को अधिकतम 15 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक) अन्य अभ्यार्थी हेतु अधिकतम 10 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक ) । जी.एन.एम. / नर्सिंग तथा ए.एन.एम. प्रशिक्षण प्राप्त मितानिन अभ्यार्थियो को मितानिन के रुप मे एक वर्ष कार्य करने पर 04 अंक देते हुये अधिकतम 20 अंको का लाभ दिया जायेगा कार्य अवधि का प्रमाण पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर का ही मान्य होगा (ए.एन.एम प्रशिक्षित मितानिनों के लिए 31 दिसम्बर 2017 तक ए.एन.एम. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने की सीमा है। उसके बाद उत्तीर्ण ए.एन.एन. मितानिन इन अंकों के लिए पात्र नही है)।


1.14 पद क्रमांक 19 हेतु शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के प्रतिशत का 90 प्रतिशत लिया जायेगा। तथा अनुभव के अधिकतम 10 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक) । (उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है, वे संबंधित स्कूल / विभाग के प्राचार्य / प्रधान पाठक / उच्चाधिकारी से हस्ताक्षर एवं सील युक्त, आठवीं में प्राप्तांक एवं पूर्णांक की जानकारी प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न करें। ग्रेडिंग वाले अंक सूची आवेदन के साथ प्रस्तुत करने पर अंकों के आभाव में वरियता क्रम में स्थान

दिया जाना संभव नहीं हो पायेगा तथा अपात्र की श्रेणी में रखा जायेगा। )



1.13 पद क्रमांक 1 एवं 2 के पद हेतु साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के माध्यम से, पद क्रमांक 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 एवं 18 तक के पद हेतु कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से एवं पद क्रमांक 19 का मेरिट के माध्यम से चयन प्रक्रिया किया जायेगा।

अथ्यार्थियों को लिखित / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु निर्धारित कुल अंको (20 अंक) का 30 प्रतिशत अंक (6 अंक) अर्जित करना अनिवार्य होगा। 30 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यार्थी को अपात्र माना जायेगा । 



1.14 चयनित होने पर उपस्थिति के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति एवं 1 सेट छायाप्रति के साथ अभ्यार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वमेव निरस्त हो जायेगा।


1.15 10 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची / जन्म प्रमाण पत्र ।

12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची। स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षो की अंकसूची जमा करना अनिवार्य होगा ।

• संबंधित डिग्री।

• संबधित काउसिंल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र (स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक पात्र होंगे)

• छत्तीसगढ़ राज्य का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ।

• विकलांगता हो तो विकलांक प्रमाण पत्र (मेडिकल बोर्ड द्वारा ) जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

• अनुभव प्रमाण पत्र समस्त पदो के चयन में केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय / अर्धशासकीय पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव ही मान्य किया जायेगा जिसके लिये प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारियों को पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक अधिकतम 5 वर्ष हेतु प्रदान किया जायेगा तथा प्रत्येक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही वर्ष का सीधे गुणांक के आधार पर अनुभव की गणना कर अंक दिये जायेंगे।

• शासन द्वारा निर्धारित एवं जारी निर्देशानुसार कोविड अनुभव अंको का लाभ दिया जावेगा।

• उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यार्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना हेगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यार्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।

• शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उस संस्था का यू.जी.सी. ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित काउंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।

विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जायेगा।


1.16 दावा-आपत्ति हेतु अभ्यार्थियों को एक निश्चित समय दिया जायेगा जो की आवेदन साथ / सूची में त्रुटियों की स्थिति में जिला स्तर पर समितियां इन दावा-आपत्ति का निराकरण कर निर्णय लिया जायेगा, तथा दावा आपत्ति निराकरण एवं पात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी किया जायेगा एवं दावा-आपत्ति के तिथि के पश्चात किसी भी दावा-आपत्ति को स्वीकार / मान्य नहीं होगा एवं विज्ञापन की अंतिम तिथि के पश्चात जारी कोई भी दस्तावेज स्वीकार / मान्य नहीं किया जायेगा।



1.17प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा DISTRICT HEALTH SOCIETY, KAWARDHA के नाम से जारी डीडी (Demand Draft) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। अन्य नाम से प्राप्त डीडी अस्वीकृत कर अभ्यार्थी अपात्र कर दिया जायेगा। आवेदन शुल्क के रूप में बैंक से प्राप्त डिमांड ड्राफ्ट की फोटोकॉपी  मान्यता नहीं होगा। विज्ञापन में तथ्यात्मक / लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है। ऐसे से चयन की प्रक्रिया अप्रभावित रहेगी। इसके संबंध में कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा 




1.18 आवेदन के साथ नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वर्तमान में कार्यरत होने की स्थिति में नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य रूप से है प्रमाण पत्र में जारीकर्ता कार्यालय का आवक जावक क्रमांक व तिथि का स्पष्ट उल्लेख होना अनिवार्य रूप से है।


1.19 कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी अपने साथ पहचान पत्र आवश्यक रूप से लाना होगा। 1.20 उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त अवधि की वृद्धि की जा सकती है। नियमित भर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त हो जायेंगे। 1.21 वार्षिक कार्य आधारित मुल्यांकन में योग्य पाये जाने पर संविदा अवधि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा स्वीकृत अवधि के लिए बढ़ाया जा सकेगा।


1.22 ऐसे अभ्यार्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सेवा समाप्त की गयी है चाहे वह किसी भी पद पर रहे हो उन्हे अपात्र उम्मीदवारों की संज्ञा में रखा जावेगा ।


1.23 चयन उपरांत सभी चयनित उम्मीदवारो को 50 रूपये का अनुबंध पत्र (बॉण्ड ) भरना अनिवार्य होगा।


 1.24 विज्ञापित पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल हैं ।


1.25 उक्त पदो के लिये प्रवर्गवार प्रतिक्षा भी जारी किया जायेगा, जिसकी वैधता प्रकाशन तिथि से आगामी एक वर्ष तक के लिए वैध रहेगी, इस दौरान पद रिक्तता की स्थिति में उक्त प्रतीक्षा सूची से पदपूर्ति की जा जा सकता है। प्रतीक्षा चयन सूची के लिए कुल संख्या 25 पदों तक 200 प्रतिशत 25 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत तथा 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा, ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरे जा सके हैं।


1.26 उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होंगे तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना एवं मुख्यालय निवास करना अनिवार्य होगा।


1. 27 दावा-आपत्ति मेरिट सूची एवं चयनित उम्मीदवारो की सूची आदि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट http://kawardha.gov.in पर देखी जा सकेगी एवं अन्य किसी माध्यम से पृथक से कोई सूचना नहीं दिया जायेगा ।


1.28 उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर अंतिम निर्णय चयन समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम छ.ग. का होगा।


1.29 योग्य उम्मीदवार नही होने की दशा में चयन समिति द्वारा भर्ती निरस्त कर पुनः पद विज्ञापित कराया जा सकता है।


1.30 दिव्यांग आवेदकों को चिकित्सा प्राधिकारी (चिकित्सा प्राधिकारी, जो सरकारी सेवक नहीं है, के द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की दशा में प्रारूप चार मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी / चिकित्सा अधीक्षक / सरकारी अस्पताल के प्रधान का प्रतिहस्ताक्षर और मोहर) जिला मेडिकल बोर्ड से प्राप्त स्थाई जीवित प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा, केवल ऐसे व्यक्ति सेवाओं / पदों में आरक्षण के लिए पात्र होंगे जो कम से कम 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता से ग्रस्त हों जाएगी।


1.31 चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार द्वारा किसी प्रकार का दबाव डाला या डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं किया जायेगा। 1.32 कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थियों को कोई व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा।

1.33 अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेंगे तथा लिफाफे के ऊपर पदनाम एवं श्रेणी का उल्लेख किया जाना होगा । 



►Name of Department/ Institution 

विभाग / संस्था का नाम 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

► Salary वेतन

₹8,800 – 30,000/- वेतनमान 

►Name of the Posts  पदों का नाम 



2nd ANM,

,Programme Associate,

Technician Assistant,

Laboratory Techinician,

Nursing Officer,

Sr. Treatment Supervisor,

Physiotherapist,

Psychologist,

Dental Assistant,

MO-AYUSH,

ANM ,

Lab Assistant,

Counselor,

Cleaner,

►Number of the Posts  पदों का संख्या 

42 Posts 42पद

►Application Process आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन ONLINE 

►Job Level जॉब लेवल

कार्यालय जिला - बीजापुर 

छत्तीसगढ़


CMHO KABIRDHAM RECRUITMENT  2023:


►Online Application Starting Date ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक

शुरु 

►Ofline Application Last Date ऑफलाइन आवेदन अंतिम दिनांक

02-06-2023

►Educational qualification शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 8th / 12th / ANM/ Nursing / Graduation / Diploma / D.M.L.T Or B.M.L.T/ BHMS / BAMS / BUMS / B.Tech योग्‍यता होनी चाहिए ।

►Application form आवेदन फॉर्म

Ofline 

►Age Range आयु सीमा 

अधिक से अधिक 35 से 64 वर्ष होना चाहिए।

►Job Categoryनौकरी श्रेणी

सविंदा नौकरी

►Job Location नौकरी स्थान

कबीरधाम छत्तीसगढ़

► Apply Ofline अप्लाई ऑफलाइन

Click क्लिक करें

CMHO KABIRDHAM RECRUITMENT 2023 : Direct recruitment in many posts in NHM Health Department Officer Health Committee District Kabirdham 


  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को ऊपर दिए महत्वपूर्ण नोटिस http://kawardha.gov.in  जाना होगा।

  •  तकनीकी सहायक इसकी CMHO KABIRDHAM RECRUITMENT 2023 Notice को ध्यान से देखें और पढ़े। 

  •  इसके बाद अभ्यार्थी अप्लाई ऑनलाइन पर भी क्लिक करें।

  •  और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण चीज को भी भरें।

  • ऑपरेशन के आंकड़े के लिए भी भुगतान करें।

  •  उसके  बाद ऑनलाइन ऑपरेशन फॉर्म/सबमिट जमा करें।


  •  इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें, ताकी यह भविष्य में आपके काम  आएगा।






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.