KONDAGAON ATAMANANDAN SCHOOL RECRUITMENT 2023 Recruitment of contractual lecturer teacher, assistant teacher and librarian in many posts in Atmanand Excellent English School in Kondagaon कोंडागांव में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में लिए संविदा व्याख्याता शिक्षक, सहायक शिक्षक तथा ग्रंथपाल कई पदों में भर्ती…
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर के आदेश क्रमांक / F23-08/2020 / 20 दो / 1927 नवा रायपुर, दिनांक 16/05/2023 के तहत स्वीकृत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश विद्यालय बांसकोट में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के सोसायटी में निम्न भर्ती प्रक्रिया शुरु किया गया है जिसमें अस्थायी रूप में व्याख्याता शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक तथा ग्रंथपाल पदों में संविदा आधार के रूप में किया जाना है जिससे प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा भर्ती के लिए अभियार्थी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का Walk in Interview पद नाम के सम्मुख दर्शित किया जाना है इस तिथि को दिनांक 01/06/2023 से 02/06/2023 तक आयोजित किया जावेगा।
न्यूनतम
शैक्षणिक अर्हताये:- अभ्यर्थी के पास संविदा भर्ती के सेवा के लिये निम्नानुसार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हताएँ निर्धारित की जाती है:-
क. व्याख्याता
किसी मान्यता प्राप्त से विश्वविद्यालय / संस्थान के लिए संबंधित विषय में अंग्रेजी माध्यम से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर एवं बी. एड. अंग्रेजी माध्यम में प्रारंभिक अध्ययन किया गया हो अभ्यार्थियों को वरीयता दी व्याख्याता हिन्दी एवं संस्कृत अथवा अंग्रेजी माध्यम की बाध्यता नहीं होना चाहिए।
अंग्रेजी माध्यम से अभ्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में हिन्दी माध्यम के अभ्यार्थी जिन्हें कम से कम 03 वर्ष अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्यापन का अनुभव हो, को वरीयता क्रम में स्थान दिया जावेगा।
ख. शिक्षक
ख. शिक्षक
1. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम से संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा डी. एड. या बी. एड. या बी.एल.एड. या डी.एल.एड. उत्तीर्ण ।
2. टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को प्राथमिकता ।
3. अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभिक अध्ययन किए अभ्यार्थियों को वरीयता प्रदान की जावेगी।
4. कंडिका (1), (2) तथा (3) के अनुसार अभ्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में हिन्दी माध्यम योग्यता धारी अभ्यार्थियों जिन्होंने मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में कम से कम तीन वर्ष अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन करने का अनुभव हो। अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन करने की क्षमता होनी चाहिए।
ग. शिक्षक कम्प्यूटर
1. मान्यता प्राप्त संस्था अथवा विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में स्नातक अथवा कम्प्यूटर विज्ञान विषय में इंजीनीयरिंग स्नातक अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभिक अध्ययन किए अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी ।
घ. व्यायाम शिक्षक
1. मान्यता प्राप्त संस्था अथवा विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी से अंग्रेजी माध्यम में बी०पी०एड० अथवा समकक्ष योग्यता ।
2. मान्यता प्राप्त संस्था अथवा विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी से अंग्रेजी माध्यम में स्नातक तथा डी० पी० एड० योग्यता |
3. कंडिका (1) तथा (2) के अनुसार अभ्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में हिन्दी माध्यम योग्यता धारी अभ्यार्थियों जिन्होंने मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कम से कम तीन वर्ष व्यायाम शिक्षक के रुप में कार्य किया हो। अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा ।
च. सहायक शिक्षक
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम से संबंधित विषय में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा अथवा डी.एड. या बी.एड. या बी.एल.एड. या डी.एल.एड. उत्तीर्ण ।
3. टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को प्राथमिकता ।
4. पंक्ति (1) के अनुसार अभ्यार्थी नहीं मिल पाने की स्थिति में हिन्दी माध्यम योग्यता धारी अभ्यार्थियों जिन्होंने मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय में कम से कम तीन वर्ष अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन करने का अनुभव किया गया हो। अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन करने की क्षमता होनी चाहिए।
छ. सहायक शिक्षक प्रयोगशाला
1.
ज. ग्रंथपाल
मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम से जीवविज्ञान अथवा भौतिकी अथवा रसायन विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा अथवा इसके साथ साथ समकक्ष उत्तीर्ण ।
1. मान्यता प्राप्त संस्था अथवा विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी से अंग्रेजी माध्यम में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं पुस्तकालय योजना (बी०लिव० अथवा डी०लिब०) का प्रमाण पत्र ।
वॉक इन इन्टरव्यू-
नियम व शर्ते :-
1. विज्ञापित पदों को सर्वप्रथम प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाएंगे। प्रतिनियुक्ति हेतु अभ्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में रिक्त पदों को संविदा आधार पर भरा जाएगा।
2. सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षक प्रयोगशाला / ग्रंथपाल पद हेतु कोंडागाँव जिले के निवासी अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी। प्राथमिकता का आशय प्रथमतया कोण्डागांव जिले के अभ्यर्थियों के आवेदनों पर चयन हेतु विचार किया जावेगा। सहायक शिक्षक पद हेतु कोंडागाँव जिले के अभ्यर्थियों से पदों के अनुरुप आवेदन प्राप्त नहीं होने पर ही बस्तर संभाग अन्तर्गत अन्य जिलों के आवेदकों के आवेदनों पर विचार किया जावेगा। कोंडागाँव जिला एवं बस्तर संभाग स्तर पर पदों के अनुरुप पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर ही छत्तीसगढ राज्य स्तर के आवेदकों के आवेदनों पर चयन हेतु विचार किया जायेगा।
3. शिक्षक / कम्प्यूटर शिक्षक / व्यायाम शिक्षक हेतु बस्तर संभाग अन्तर्गत जिलों के आवेदकों के आवेदनों पर विचार किया जावेगा। संभाग स्तर के पदों के अनुरुप में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर ही राज्य स्तर के आवेदकों व दस्तावेज़ आवेदनों पर चयन हेतु विचार किया जा सकता है।
4. व्याख्याता पद पर हेतु राज्य स्तर के आवेदकों को आवेदन पर चयन हेतु विचार किया जा सकता है।
5. संविदा से चयनित शिक्षकों को अन्य नियमित शिक्षकों की भांति शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य आबंटित
शालेय कार्य यथा मूल्यांकन, शालेय गतिविधियां आदि से भागीदारी सुनिश्चित करना होंगा। जिसके लिये अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
6. संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार की सुविधा / भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा ।
7. आवेदक को अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य रूप से होगा।
9. अनुसूचित जनजाति का सदस्य होने पर जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना होगा।
10. छत्तीसगढ़ राज्य के किसी जिले में रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होगा अनिवार्य होगा।
11. भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर ही भर्ती किये जाने वाली पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जा सकती।
12. यह संविदा नियुक्ति 30 अप्रैल 2024 तक के लिए होगी।
13. यह संविदा भर्ती सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क्रमांक एफ.9-1 / 2012 / 1-3 दिनांक 31 दिसम्बर 2012 के अनुसार संविदा भर्ती के संबंध में जारी समस्त शर्ते लागू होगी।
14. संविदा अवधि में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा भर्ती) नियम 2012 के तहत् अवकाश की पात्रता होगी। 15. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित अनिवार्य रूप से सामिल होंगे।
18. अभियार्थी संविदा के पद पर जो शिक्षक/कर्मचारियों को भर्ती द्वारा नियमित पदों की नियुक्ति में कोई दावेदारी नहीं किया जाएगा।
19. आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
20. विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप (निर्धारित आवेदन प्रारूप ही मान्य होगा) तथा नियम-शर्ते कोडागांव जिले के वेबसाईट www.kondagaon.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय कोण्डागाँव के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं।
21. भर्ती के प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी तरह से विवाद होता है तो किसी भी समस्या की स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन प्रक्रिया समिति के द्वारा कोण्डागाँव को ही होगा।
22. शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा ।
23. यह नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 की अंतिम आदेश से ही अध्यधीन रहेगा।
24. किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
KONDAGAON ATAMANANDAN SCHOOL RECRUITMENT 2023:
KONDAGAON ATAMANANDAN SCHOOL RECRUITMENT 2023 :
सबसे पहले, उम्मीदवारों को ऊपर दिए महत्वपूर्ण नोटिस जाना होगा।
तकनीकी सहायक इसकी CHHATTISGARH NHM HEALTH DEPARTMENT RECREATIONT 2023 Notice को ध्यान से देखें और पढ़े।
इसके बाद अभ्यार्थी अप्लाई ऑनलाइन पर भी क्लिक करें।
और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण चीज को भी भरें।
ऑपरेशन के आंकड़े के लिए भी भुगतान करें।
उसके बाद ऑनलाइन ऑपरेशन फॉर्म/सबमिट जमा करें।
इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें, ताकी यह भविष्य में आपके काम आएगा।