NAME OF THE POST - CG CSPTCL Recruitment 2023 Direct Recruitment 2023 for 429 posts in Electricity Department.
Chhattisgarh State Power Transmission Company Limited Direct Recruitment 2023 for 429 posts in Electricity Department. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड बिजली विभाग में 429 पदों में सीधी भर्ती 2023
SHORT INFORMATION:- CG CSPTCL Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) (Assistant Engineer Electrical) के 429 पद पर भर्ती 2023 भर्ती अधिकारी पुनर्ग्रहण के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा जारी की है। CG CSPTCL Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड लिए सभी इच्छुक और योग्य प्रचारक रोजगार समाचार में भाग ले सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर (व्यापम) की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 22 सितम्बर 2023 से अन्तिम तिथी 14 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले ऑनलाईन आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा।
“Name of Department/ Institution“
Name of Department/
Institution👉 -“Chhattisgarh State Power Transmission Company Limited (CSPTCL) “
Name of the Post👉- “ Assistant Engineer/Junior“
Number of the Posts👉 - कुल 429+ पद
Application Diversion 👉- ऑनलाइन
अंतिम तिथि 👉 - 17/10/2023
Name of post
1. Assistant Engineer (Electrical) 52. Post
2. Junior Engineer (Electrical/Mechanical/Civil)) 377 Post
Total posts 429 Post
“शैक्षणिक योग्यता [IMPORTANT DOCUMENTS EDUCATION QUESTIONS] “
▪️5वीं
▪️8वीं
▪️10वीं
▪️12वीं
▪️आधार कार्ड
▪️परिचय पत्र
▪️पासपोर्ट साइज फोटो
▪️पैन कार्ड
▪️रोजगार पंजीयन
▪️मूल निवासी प्रमाण पत्र
▪️ जीवित प्रमाण पत्र
▪️जाति प्रमाण पत्र
▪️जाति सत्यापन
▪️जन्म प्रमाण पत्र
समस्त डिग्री/प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता /पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए एस.सी. (इंजीनियरिंग)/बी.ई./बी.टेक./ए.एम.आई.ई./PTDC (इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री या समकक्ष होना चाहिए) उपरोक्त कोर्स यू.जी.सी./ए.आई.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पूर्णकालिक कोर्स उत्तीर्ण होने चाहिए।
आयु सीमा [ AGE LIMIT DETAILS ]
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम उम्र सीमा लगभग 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जन्म तिथी 01/01/2005 के एवं तिथी 01.01.1983 के पूर्व का ना हो। जन्म दिनांक 01/01/2005 के एवं दिनांक 01/01/1978 के पूर्व का ना हो।
वेतनमान [ PAYSCALE SALARY DETAILS ]
Assistant Engineer (Electrical)
Rs 56,100/- to Rs 1,44,300/-
Junior Engineer (Electrical/Mechanical/Civil) Rs.35,400/- to Rs.1,12,400/-
महत्पूर्ण तिथि [ IMPORTANT DATES ] -
▪️Website Link Open 👉 22 सितम्बर 2023
▪️Last Date for Apply 👉 14 अक्टूबर 2023
▪️correction date। 👉 15 से 17 अक्टूबर 2023
Application Fees:-
OBC - /- रुपये
UR. - /- रुपये
SC - /- रुपये
ST - /- रुपये
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
Notification and Process अधिसूचना और प्रक्रिया:-
Chhattisgarh State Power Transmission Company Limited Direct Recruitment 2023 for 429 posts in Electricity Department. द्वारा जारी रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक व DOWNLOAD PDF के माध्यम से आवश्यकताओं दस्तावेज़ अपना फॉर्म डाउनलोड कर के छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर (व्यापम) फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
बाहरी लिंक
Apply ONLINE 👉 विज्ञापन देखें
Official Website: 👉 Apply Online
Download PDF Notification👉 DOWNLOAD PDF
Chhattisgarh State Power Transmission Company Limited Direct Recruitment 2023 for 429 posts in Electricity Department.
1 सबसे पहले, उम्मीदवारों को पर पीडीएफ जाना होगा। तकनीकी सहायक के लिए इसकी notification को ध्यान से पढ़े।
3 अप्लाई ऑनलाइन पर भी क्लिक करें। और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण भी भरें। सभी दस्तावेज प्रिंट और हाथ में अपलोड करें।
4 उसके बाद ऑनलाइन ऑपरेशन फॉर्म जमा करें। इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें, यह भविष्य में आपके काम आएगा।
5 सहायक अभियंता के पद पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति छः माह के प्रशिक्षण अवधि पर की जावेगी।
प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत कार्मिक को नियमित कर तीन वर्ष (जिसमें प्रशिक्षण की शामिल है) के लिए परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया । नियुक्त उम्मीदवार द्वारा पॉवर कंपनी के साथ चार वर्षों के लिए अनुबंध निष्पादित किया जाएगा एवं राशि रूपये 3,00,000/- (रूपये तीन लाख मात्र) सुरक्षा निधि नगद (Cash) अथवा बांड (Surety Bond) अथवा हैसियत प्रमाण पत्र (Solvency) के रूप जमा की जा सकेगी।
6 चार वर्ष की अनुबंध अवधि के दौरान कार्य संतोषजनक रहने पर सुरक्षा निधि वापस कर दी जावेगी ।
7 यदि परिवीक्षा अवधि में पॉवर कंपनी की सेवा से त्याग पत्र देता है अथवा स्थाईकरण हेतु अनुपयुक्त पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में सुरक्षा निधि राजसात / जब्त कर ली जावेगी ।